Sports

विमेंस एशिया कप T20 2024 के लिए महिला टीम की घोषणा

 बीसीसीआई ने विमेंस एशिया कप T20 2024 के लिए महिला टीम की घोषणा कर दी है या टूर्नामेंट 19 जुलाई से श्रीलंका में खेला जाएगा। 15 खिलाड़ियों की इस टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगे वही स्मृति मंधाना को उप कप्तानी सौंप गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अपनी गजब की फॉर्म में चल रही है स्मृति मंधाना का बल्ला जिस प्रकार साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ चमक रहा था क्या वह श्रीलंका में भी अपनी चमक बरकरार रखेगा।

हरमनप्रीत कौर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि 2024 में ही होने वाले आईसीसी विमेंस T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को देश का भरोसा जीतना है। इसलिए विमेंस एशिया कप का मुकाबला टीम के लिए महत्वपूर्ण है।

इस टीम में हरमन प्रीत कौर , स्मृति मंधाना , शेफाली वर्मा , दीप्ति शर्मा , जेमीमा रोडरीगज ,ऋचा घोष , उमा क्षेत्री , पूजा वस्त्रकार , अरुंधती रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर , डायलन हेमलता , आशा शोभना , राधा यादव श्रेयनक पाटील और संजना सजीवन को जगह मिली है । इनके साथ साथ रेजर्व टीम सदस्यों में श्वेता शेखावत , शैक एशाक , तनुजा कंवर और मेघना सिंह शामिल हैं।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading