जब जीती हुई टीम से मिले प्रधानमंत्री मोदी
5 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की क्रिकेट टीम जो कि वर्ल्ड कप जीत कर लौटी है, को अपने आवास पर बुलाया और टीम के सभी खिलाड़ियों से बातचीत की। इस बातचीत में टीम के सभी खिलाड़ी शामिल थे। इस मुलाकात का वीडियो जारी हो चुका है जिसमें सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री के साथ बैठकर बातें करते हुए नज़र आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कप्तान राहुल रोहित शर्मा से पूछा कि आखिर उन्होंने पिच की मिट्टी को क्यों चूमा था तो रोहित शर्मा ने भावुक होते हुए जवाब दिया कि यह पल बहुत मुश्किल से मिला था। हम कई बार वर्ल्ड कप जीतने के नजदीक पहुंच चुके थे लेकिन जीत हासिल नहीं हो पा रही थी। आखिर वह दिन आया जब हम इस ट्रॉफी को उठा पाने में सक्षम हुए थे।
वहीं विराट कोहली ने बताया कि वह काफी लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और इस बारे में उन्होंने राहुल द्रविड़ से भी बात की थी जो की टीम के कोच हैं। उन्होंने कहा था कि शांत रहें और समय आने पर उनका बल्ला जरुर बोलेगा। जिस दिन जरूरत थी विराट कोहली ने पहले ही ओवर में तीन चौके लगाए और उसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा से कहा कि देखिए कभी-कभी यह खेल कैसा है कभी-कभी एक-एक रन बनाना मुश्किल होता है और कभी कुछ जादू हो जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर टीम इंडिया काफी उत्साहपूर्ण नजर आई क्योंकि जब पिछली बार एक मैच में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे तो उस समय टीम इंडिया हार गई थी। उसके बाद जीत के इन पलों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ शेयर करने पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि आज जब वे एक जीती हुई टीम के साथ प्रधानमंत्री से मिल पा रहे हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हर खिलाड़ी से कुछ ना कुछ सवाल पूछे और उनका उत्साह बढ़ाया।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.