जो बाइडेन हर हाल में चुनाव लड़ने पर अड़े हुए है
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन आगामी राष्ट्रपति चुनाव हार हाल में लड़ने पर अड़ है है । इससे उनकी पार्टी में भी अब असमहति के स्वर उभरने लगे है । उनकी उम्र 81 साल है और उनका स्वास्थ्य एक बड़ी वजह बन सकता है उनकी हार का। लेकिन पार्टी के अन्य सुझाओं को तक पर रखते हुए जो बाइडन चुनाव लड़ने के लिए तैयार है जबकि उन्होंने अपने डिस्कसन में अपने खराब प्रदर्शन के लिए अपने स्वास्थ्य को एक बड़ी वजह बताया था.
जे बाइडेन के चुनाव लड़ने पर डेमोक्रेटिक समर्थकों में अब निराशा की स्तिथि बनती जा रही है । डेमोक्रेटिक समर्थकों को अब लगने लगा है की बाइडेन के लड़ने पर वे ट्रंप को चुनाव के नहीं हरा सकते है ।
डेमोक्रेटिक पार्टी में ही एक वर्ग बाइडेन को चुनाव नहीं लड़ने का आग्रह कर रहा है ताकि किसी अन्य प्रत्याशी को मौका मिल सके । बाइडेन के चाहने वाले भी अब चाहते है की वे चुनावी रेस से हट जाए।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.