उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली इसी महीने से मिलेगी
झारखंड सरकार बिजली उपभोक्ताओ को 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा आज से पूरा कर रही है। आज 14 अगस्त 2024 से जो मीटर रीडिंग होगी उसमे 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को फ्री बिजली दी जायेगी।
जुलाई महीने में जिनके बिल में बिजली की खपत 200 यूनिट से कम होगी उनकी ऊर्जा खपत राशि शून्य होगी। 200 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली का बिल यूनिट के हिसाब से भरना होगा।
कोल्हान में इस योजना से लाभ: इस योजना के तहत कोल्हान प्रमंडल में पूर्वी सिंहभूम में लगभग 86222 को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी वहीं 261860 परिवारों को और सरायकेला खरसावां जिले में लगभग 254271 घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ़्त बिजली मिलने की संभावना है।
बिजली विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस योजना में लगभग राज्य के 41,44,634 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. राज्य सरकार इस मद में हर माह 344.36 करोड़ की सब्सिडी राशि झारखंड बिजली बोर्ड को उपलब्ध कराएगी । हालांकि इस योजना से राज्य सरकार के बिजली खपत मद पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा परंतु सरकार को विधान सभा चुनावों के पहले जनता को लुभाना है। यह अच्छी बात है कि इस बहाने लोग बिजली की खपत कम करने के बारे में सोचेंगे अगर वे चाहते हैं कि मुफ्त में बिजली मिले तो उन्हें अपने घर में 200 यूनिट से कम बिजली खर्च करना होगा।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.