TMKOC : कुश शाह ‘गोली’ की जगह लेंगे धर्मित तुखरिया
क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में नए “गोली” बना पाएंगे अपनी जगह
तारक मेहता का उल्टा TMKOC चश्मा शो जो कि जुलाई 2008 से sab tv पर प्रसारित होता आ रहा है उससे कई पुराने कलाकार शो को छोड़ चुके हैं और नए कलाकार उनकी जगह ले रहे हैं। अभी ताज़ा खबर है कि गोली का किरदार निभाने वाले ( कुश शाह) शो को छोड़ चुके हैं और उनकी जगह धर्मित तुखरिया शो में कुश शाह की जगह लेंगे । उनके बारे में बहुत सारे कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर गोली ने शो क्यों छोड़ा ?जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना और गोली का फ़ोटो अपलोड किया था और उन्हें All the best बोला था।
आइए जान लेते हैं कि गोली ( कुश शाह) कौन है? गोली उर्फ “गुलाब कुमार”टप्पू सेना का एक सदस्य है जो कि डॉक्टर हाथी का बेटा है। और जो कि मोटे कैरेक्टर में हम सबके सामने आता है और हम सबको बहुत हँसाता है। वैसे तो मोटे कैरेक्टर्स को इसलिए रखा जाता है ताकि लोग हँस सके लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दर्शकों को हंसाने की वजह सारे ही कैरेक्टर हैं । वे लोगों को अपने साथ जोड़ते हैं । उसमें कोई एक पार्टिकुलर कैरेक्टर ऐसा नहीं है जो अकेला कॉमेडी करता हो । सारे कैरेक्टर सिचुएशनल कॉमेडी करते हैं और कुछ ऐसा निकल कर आता है कि पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है, हँस सकता है, कुछ ना कुछ सीख सकता है।
धर्मित तुखरिया की अगर बात करें तो वे सर्कस मूवी में काम कर चुके हैं और बहुत अच्छे कलाकार हैं । उम्मीद है दर्शक उनके साथ भी जल्द ही जुड़ जाएंगे
तो दोस्तों हम बात कर रहे थे गोली की। आख़िर गोली ने शो क्यों छोड़ दिया है । इसके साथ ही और भी कई कैरेक्टर्स शो को पहले छोड़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि कुश शाह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयार्क जा रहे हैं इसलिए मजबूरन उनको शो को अलविदा कहना पद रहा है । तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से कई लोग बाहर जा चुके हैं । लोग सोच रहे हैं कि दया भाभी का किरदार निभा रही दिशा वाकनी क्या शो में वापस आएंगी !
अब इसके बारे में शो के मेकर्स ही बात सकते हैं । गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी मिस्टर भिड़े ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव किया था जिसमें उन्होंने कुछ बातों को रिवील किया है लेकिन वह बातें हम यहां पर नहीं बता सकते, इसके लिए आपको उनकी वॉल पर जाकर चेक करना पड़ेगा। लेकिन फिलहाल गोली ने अपने ब्राइट फ्यूचर के लिए इस शो को फिलहाल छोड़ दिया है। दिलीप जोशी ने अपने जेठालाल का कैरेक्टर निभा रहे हैं दिलीप जोशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर करके की थी जिसमें उन्होंने ऑल द बेस्ट कहा है गोली को और कहां किया तुम्हारे साथ निभाया गया हर सीन यादगार है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल, आत्माराम तुकाराम भिड़े , दया भाभी और लगभग सभी किरदार भारत के हर घर में पहचाने जाते हैं , ये बच्चे और बड़े दोनों को पसंद हैं, सभी कैरेक्टर में इस तरीके से पॉपुलर हुए हैं कि तारक मेहता के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से ज्यादा उनकी चर्चा होती है और दर्शक इन्हें ही प्यार करते हैं ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.