राजनाथ सिंह ने हेमंत सरकार को स्पीड ब्रेकर घोषित किया
झारखंड: आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड में चुनावी शंखनाद करते हुए चतरा और गढ़वा में दो परिवर्तन सभाओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि इस राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के लिए स्पीड ब्रेकर बने हुए हैं। इन दलों के कारण प्रदेश का विकास बाधित है।
झारखंड की जनता यहाँ की गठबंधन सरकार से पूरी तरह त्रस्त है और यहाँ फैले भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्ति चाहती है। इस बार जनता इन्हें सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है ताकि अपार संभावनाओं से भरे झारखंड के विकास को पूरी रफ्तार मिल सके।
मालूम हो कि झारखंड में नवंबर के शुरुवाती सप्ताह में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है । इसे लेकर भाजपा के बड़े नेता झारखंड के दौरे पर है । कल संथाल परगना प्रमंडल में गृह मंत्री अमित शाह ने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया था । भाजपा आगामी कुछ दिनों में पूरे झारखंड में परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है जिसकी तैयारी पूरे जोर से की जा रही है ।