प्रधानमंत्री की सभा में ग्रामीण महिलाएं ही केंद्र में रही
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जमशेदपुर में संपन्न हुई सभा में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था । झमाझम हो रही बारिश के बावजूद बिस्टुपुर की सड़क खचाखच भरी हुई थी । रीगल मैदान में एकत्र हुई अपार भीड़ में महिलाओं की संख्या ही ज्यादा थी । जमशेदपुर की संभ्रांत परिवार की महिलाओं के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में आई हुई थी ।
मुख्य सड़क पर चारों ओर सिर्फ भीड़ ही भीड़ थी जिसमें छाता लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुई महिलाओं का उत्साह देखने लायक था । महिलाएं आज की सभा को एक उत्सव के रूप में मनाती हुई दिखाई दे रही थी । ग्रामीण महिलाएं न तो सेल्फी ले रही थी और न ही कोई वीडियो बना रही थी । वे पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक देखना चाहती थी लेकिन मैदान में इतनी भीड़ थी कि वे अंदर जाकर भी दूर से ही सिर्फ भाषण ही सुन सकीं । इसके बावजूद उनके अंदर मलाल नहीं दिखा क्योंकि वे खुश थी कि आज की सभा में उनकी भी भागीदारी थी ।
वैसे भाजपा के पुरुष नेता भले ही मंच पर मौजूद थे लेकिन असली सिपाही आज ग्रामीण क्षेत्रों से आई ये महिलाएं ही थी । इन्हें न तो भारी बारिश रोक पा रही और न ही लाखों की भीड़ । आज पुलिसिया रोब को भी महिलाएं नजरंदाज करती हुई सभा स्थल पर जा रही थी । ऐसा बहुत दिनों के बाद देखने को मिला है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.