उड़ीसा के राजपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में जलाभिषेक किया
उड़ीसा के राजपाल रघुवर दास ने आज सूर्य मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक किया .
सूर्य मंदिर द्वारा आयोजित किए गए जलाभिषेक यात्रा में सुल्तानगंज से आए गंगा जल ले कर चले हजारों शिव भक्त, धर्म प्रेमियों के साथ राज्यपाल रघुवर दास ने भी लोगों के साथ चल कर जलाभिषेक किया . भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था .
ढोल, बैंड, झांकी, शिव लिंग, यात्रा में फूलों की बरसा, ध्वज पताका से सुसज्जित सड़के, हाथों पर भगवा झंडा, गगनभेदी जयकारे भक्तो के उत्साह और उमंग को बढ़ा रहे थे.
कमिटी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी भक्तों को धन्यवाद दिया है .