कुड़मी समाज का रेल रोको अभियान सफल
जमशेदपुर: आज कुड़मी समाज द्वारा रेल टेका आंदोलन के कारण झारखंड में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । रेल की सारी तैयारिया धरी की धरी रह गई और आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर सुबह से बैठ गए । झारखंड का महतो समाज अपने को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग लम्बे समय से सरकार से कर रहा है ।
चक्रधरपुर रेल डिवीजन में आज का रेल रोको अभियान के कारण सुबह से ही सीनी, सोनुआ, गोइलकेरा, गमहरिया आदि स्टेशनों में ट्रेनों को रोक दिया गया । यात्री ट्रेनों के साथ माल गाड़ी को भी चलने नहीं दिया गया । इस दौरान यात्रीगण बहुत परेशान दिखे । आंदोलनकारियों के सामने रेल पुलिस बेबस नजर आ रही थी । रांची के आस पास के स्टेशन में भी आज ट्रेन को रोका गया । अलग अलग स्टेशनों पर घंटों ट्रेनें खड़ी थी । आंदोलनकारी सुबह से परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ नाचते गाते रेल रोकने के लिए निकले थे । उनकी मांग है कि सरकार जब तक उन्हें एसटी में शामिल नहीं करेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.