News

कचड़ा फैलावोगे तो कचड़ा में ही रहना पड़ेगा”

जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा का चुनाव जल्द होने की संभावना है । सभी विधायक जल्द से जल्द विकास कार्य खत्म करना चाहते है । सरकार भी तेजी में है लेकिन पोटका विधानसभा के बागबेड़ा रेल क्षेत्र में विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई है । रेलवे ने अब कह दिया है कि ” कचड़ा फैलावोगे तो कचड़ा में ही रहना पड़ेगा” । रेलवे ने चेतवानी दे दी है कि यदि आप रेल क्षेत्र में कूड़ा और कचड़ा फैलाते है तो आपको अब कचड़ा में ही रहना पड़ेगा । मतलब साफ है कि रेल अब इन कूड़ा_कचड़ा को साफ नहीं कराएगी और न ही पंचायतों को साफ करने दिया जायेगा ।

मालूम हो कि सम्पूर्ण बागबेड़ा के आस पास जो भी बस्तियां है वो सभी रेल की जमीन पर अवैध है । इस बस्तियों के लोग रेल की मुख्य सड़क पर ही कूड़ा का ढेर लगा के रखे हुए है । रेलवे के अधिकारी इस स्तिथि से नाराज है और इसके लिए अब एक नई रणनीति बनाई गई है ।  रेल क्षेत्र में  यदि कोई कचड़ा और कूड़ा फैलाने का काम करेगा तो उसको उसी कूड़े के ढेर में रहना होगा । रामनगर बजरंग बली मंदिर, डी बी रोड मजार के पास, गांधीनगर बस्ती के सामने और अन्य स्थानों पर कूड़ा और कचड़ा का पहाड़ खड़ा हो गया है । कुछ ही दिनों में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा आने वाला है । इस स्तिथि से निपटने के लिए पंचायतों के पास भी कोई कारगर उपाय नहीं है । रेल ने भी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने फंड का प्रयोग रेल क्षेत्र में करने से मना किया है । ऐसे में समस्या का समाधान निकट भविष्य में नहीं दिखता है।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading