जमशेदपुर प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ
जमशेदपुर सदर प्रखंड के पूर्वी कीताडीह पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर में आज जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल शामिल हुए । उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति व स्वीकृति पत्र का वितरण किया।
मालूम हो कि जिला अंतर्गत सभी प्रखंड व नगर निकायों में शिविर का आयोजन कर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को आच्छादित करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है ।
कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले के उपायुक्त द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर विभागीय स्तर पर बैठकें की गई है और इसे सफल बनाने के लिए अधिकारियों को बोला गया है ।