हेमंत सरकार की वादाखिलाफी पर बरसे भारत आदिवासी पार्टी के नेता सुशील बारला
मनोहरपुर: आनंदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बेड़ाकेन्दुदा पंचायत के मोरेंग में “भूमि बैंक”को लेकर ग्राम सभाओं की बैठक मुण्डा जीवन काड़यबुरू की अध्यक्षता और मुखिया अनिल नायक की उपस्थिति में की गई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा बनाए गए “भूमि बैंक” का सर्वे ग्राम सभा की सहमति के बगैर किए जाने को लेकर विरोध दर्ज किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए भारत आदिवासी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुशील बारला ने कहा कि चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी सभाओं में ग्रामीणों से वादा किया था कि हमारी सरकार दोबारा बनेगी तो हम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा बनाए गए भूमि बैंक को रद्द कर देंगे। लेकिन झारखण्ड की जेएमएम की सरकार भूमि बैंक का सर्वे करवा रही है।
सुशील बारला ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार वोट लेकर आदिवासी मूलवासियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। । इसके खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में नरायण नायक,देवानन्द नायक,बलेश्वर नायक,बुढ़न तमाड़िया,सनियारो एक्का,बिरसी एक्का, अरविन्द लकड़ा,जोगेन नायक,कारूना बेसरा,रामचन्द्र पाईक,सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.