गीता कोड़ा और मधु कोड़ा ने वन पट्टा पर हेमंत सरकार को घेरा
मनोहरपुर: आज प्रखंड कार्यालय मनोहरपुर में घंटा बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने धरना-प्रदर्शन किया । मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वर्ष 1980 से जल, जंगल, जमीन के नाम पर आंदोलन कर यहां के लोगों को ठग रही है । मधु कोड़ा ने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों के अधिकार और वनपट्टा के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया है ।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता गीता कोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की भावनाओं से खेला है और लोगों को वन पट्टा के नाम पर बेवकूफ बनाया है । उन्होंने कहा कि वन पट्टा नहीं होने के कारण जाति प्रमाण पत्र भी लोगों का नहीं बन पा रहा है । इस अवसर पर भाजपा के शिवा बोदरा ने भी अपने विधार रखे ।