फेसबुक ग्रुप जमशेदपुर मैत्रेय परिवार ने 102 गरीब बच्चों को दिए वस्त्र सहित ढेर सारे उपहार
जमशेदपुर: फेसबुक ग्रुप जमशेदपुर मैत्रेय परिवार ने आज दुर्गा पूजा के पूर्व 102 बच्चों को वस्त्र उपहार के साथ-साथ ढेर सारे अन्य उपहार भी दिए। वस्त्र उपहार वितरण समारोह सोनारी स्थित आदर्श सेवा संस्थान परिसर में आयोजित किया गया। सभी 102 बच्चों को नए कपड़े ,जूते ,पठन सामग्री, ब्रश, पेस्ट, तेल, साबुन ,फल आदि उपहार में दिए गए। इस अवसर पर जमशेदपुर मैत्रेय परिवार के सदस्य तारक नायक ने आदर्श सेवा संस्थान में चलने वाले पालना घर में 20 बेबी कुर्सी भी उपहार स्वरूप दिया ।
युवा संस्था की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष गरीब एवं वंचित परिवार के बच्चों को उपहार देने के लिए दुर्गा पूजा के पहले आयोजित किया जाता है । यह इस तरह के कार्यक्रम का आठवां वर्ष है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभा जायसवाल ने कहा कि जहां अधिकतर लोग फेसबुक का इस्तेमाल हंसी मज़ाक और स्क्रोल करने में करते हैं । वहीं एक फेसबुक ग्रुप इतनी समझ के साथ लोगों की सेवा में लगा हुआ है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम को अंजलि बोस ने भी संबोधित किया।
मालूम हो कि जमशेदपुर मैत्रेयी परिवार की ओर से प्रत्येक वर्ष वस्त्र उपहार समारोह के साथ-साथ ईलिस उत्सव, ठंड में कंबल वितरण तथा जरूरतमंदों की चिकित्सा में मदद की जाती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर मैत्रेय परिवार की एडमिन वर्णाली चक्रवर्ती एवं नीलाशीष मजूमदार ,नीता बोस,अर्णव मित्रा ,संदीप डे, मलय घोष, शिवेंदु पाणी,संचिता डे, चैताली पाणी,सच्चिदानंद मित्रा, अमृता राय, अमित राय ,मुनमुन राय ,जीत घोषाल, मनीषा घोष मंजूरी मित्रा ,रत्ना पात्रों, सुमना मित्रा, संदीपा दता, भवतोष पाल,अर्पित रॉय,अमिताभ बैनर्जी,कौशिक गोस्वामी ,सोनाली चक्रवर्ती , पूजा ,सुषमा,लक्खी दास आदि उपस्थित थे
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.