चक्रधरपुर के युवा नेता रामाय बानरा का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर विधानसभा में प्रत्याशियों का आज नामांकन प्रपत्र की जांच हुई। जांच में मुखिया संघ के अध्यक्ष जंगल सिंह गगराई का नामांकन प्रपत्र रिजेक्ट कर दिया गया है । चिरूबेड़ा के युवा नेता रामाय बानरा का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया है ।
मालूम हो कि रामाय बानरा चक्रधरपुर विधानसभा के सबसे गरीब प्रत्याशी है । इनकी छवि एक ईमानदार युवा नेता की है जो आदिवासी समाज के कार्य के लिए तत्पर रहते है। इनके द्वारा चक्रधरपुर के सभी पंचायतों में महिलाओं में नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया गया है। रमाय बानरा को बंदगांव के गांवों में भी अच्छा समर्थन मिल रहा है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)
अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद