Site icon The Khabar Daily

चक्रधरपुर के युवा नेता रामाय बानरा का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया

FB IMG 1730105791686

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर विधानसभा में प्रत्याशियों का आज नामांकन प्रपत्र की जांच हुई।  जांच में मुखिया संघ के अध्यक्ष जंगल सिंह गगराई का नामांकन प्रपत्र रिजेक्ट कर दिया गया है । चिरूबेड़ा के युवा नेता रामाय बानरा का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया है ।

मालूम हो कि रामाय बानरा चक्रधरपुर विधानसभा के सबसे गरीब प्रत्याशी है । इनकी छवि एक ईमानदार युवा नेता की है जो आदिवासी समाज के कार्य के लिए तत्पर रहते है। इनके द्वारा चक्रधरपुर के सभी पंचायतों में महिलाओं में नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया गया है। रमाय बानरा को बंदगांव के गांवों में भी अच्छा समर्थन मिल रहा है ।

Share this :
Exit mobile version