भाजपा महिला मोर्चा ने हेमंत सरकार के खिलाफ धरना दिया
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला महिला मोर्चा द्वारा चाईबासा में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम में कोल्हान कार्यक्रम प्रभारी पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा शामिल हुई ।
धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए गीता कोड़ा ने हेमंत सरकार को जन विरोधी सरकार के साथ महिला विरोधी सरकार भी करार दिया । उन्होंने कहा कि यह सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है । उन्होंने कहा कि यह घोषणावीर की सरकार है, सिर्फ घोषणा करती है , वादों को पूरा करने की इनकी मंशा नहीं है। रविन्द्र भवन से धरना स्थल तक पदयात्रा करते हुए सरकार के महिला विरोधी निति के खिलाफ नारे लगाए गए।
धरना के उपरांत शहर में तिरंगा यात्रा निकाला गया । कार्यक्रम में प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मालती गिलुवा, महिला जिला अध्यक्ष दुर्गावती बोयपाई, सह प्रभारी गीता बालमुचू, जिला कार्यक्रम प्रभारी बारी मुर्मू, सुशीला टोपनो, मृदुला निषाद, ललिता कोड़ा, जिलाध्यक्ष संजू पाण्डेय, पूर्व विधायक बड़कुवर गागराई, शशिभूषण सामड, जेबी तुबिद, गुरुचरण नायक, विजय मेलगांडी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन तियु, लालमुनी पुरती, रुपा सिंह दास, रानी बान्दीया, रानी तिरिया, हेमंत केसरी, जयकिशन बिरुली, चन्द्रमोहन गोप, राई भूमिज, लेबेया लागुरी,अमरेश प्रधान, द्वारिका शर्मा, जीतेन्द्रनाथ ओझा, राकेश शर्मा, बीजू रजक, प्रताप कटिहार, सीमा मुण्डारी, हेमावती विश्वकर्मा, एवं काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।