बन्ना गुप्ता ने 444 बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया
जमशेदपुर: झारखंड सरकार द्वारा संचालित उन्नति का पहिया साईकिल वितरण योजना के तहत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा गांधी मैदान, मानगो में आयोजित एक कार्यक्रम में 444 बच्चों के बीच साईकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच भी परिसंपत्ति वितरण किया गया।
मालूम हो कि झारखंड में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाली है और हेमंत सरकार ताबड़तोड़ योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है । अभी प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी है जिसमें जनता दरबार लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।