बैंकों ने गरीबों से वसूले 8500 करोड़
मिनिमम बैलेंस नहीं होने से बैंकों ने वसूले 8500 करोड़
बैंक खातों में मिनिमम बैंक बैलेंस न होने के कारण आम ग्राहकों के खातों से 8500 करोड़ पेनल्टी वसूली गई है। ये वसूली पिछले पांच सालों में 2019-2024 तक) आम ग्राहकों से हुई है।
लोकसभा में केंद्र सरकार ने ये जानकारी लिखित में दी है। पेनाल्टी के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक ने सबसे ज्यादा वसूली की है।
ये पैसे उस गरीब वर्ग से वसूले गए, जो मिनिमम बैलेंस भी मेंटेन नहीं कर सके। इसके अलावा SMS चार्ज, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन चार्ज आदि जोड़ लें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लोकसभा में बताया कि भारत के बैंको का शुद्ध मुनाफा 3 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा हो चुका है।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.