News

आठ दिवसीय नि:शुल्क पतंजलि योग शिविर का भव्य शुभारंभ

jजमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर राम मंदिर परिसर में आठ दिवसीय नि:शुल्क पतंजलि योग शिविर का भव्य शुभारंभ पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट हरिद्वार के तत्वावधान में किया जा रहा है। जो भी इस योग शिविर में भाग लेना चाहते हैं वे नरेंद्र कुमार पतंजलि जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूर्वी सिंहभूम, झारखंड से संपर्क कर सकते हैं।

पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट हरिद्वार के तत्वावधान में आठ दिवसीय नि:शुल्क पतंजलि योग शिविर का भव्य शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर मनीष डूड़िया, स्थानीय जिला पार्षद डॉक्टर परितोष कुमार, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, महिला पतंजलि सह जिला प्रभारी गौरी कर, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, शिविर प्रभारी संगीता शर्मा, प्रखंड युवा प्रभारी अशोक शर्मा और शिविर के मुख्य संचालनकर्ता सुजीत शर्मा उपस्थित थे।

participants in yog shivir

शिविर की शुरुआत वैदिक प्रार्थना और यौगिक जॉगिंग के साथ की गई। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी और योग प्रशिक्षक अजय कुमार झा ने योग के महत्व के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि योग आज हर आयु वर्ग के लिए अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने सभी को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने की सलाह दी और इसके सही तरीके से करने की विधि भी समझाई । शिविर के दौरान विभिन्न प्रशिक्षकों ने कई तरह के योगाभ्यास करके दिखाए।

शिविर के प्रथम दिवस का समापन सामूहिक ताली वादन, हास्यासन और सिंह गर्जना के साथ हुआ। अंत में जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा के दिशा निर्देशन में वैदिक यज्ञ – हवन किया गया। शिविर के नेतृत्व कर्ता मुख्य योग शिक्षक सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशानुसार प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा विभिन्न रोगानुसार योग, जड़ी बूटी, प्राकृतिक चिकित्सा, यज्ञ – हवन और भारतीय संस्कृति की जानकारी दी जाएगी।

शिविर का समापन 9 फरवरी को विशेष यज्ञ – हवन के साथ किया जाएगा। शिविर के सफल संचालन में पप्पी शर्मा, मधु शर्मा, दिलीप कुमार, गौतम शर्मा, सुनील सिंह और पंकज झा की सराहनीय योगदान रहा।

नरेंद्र कुमार
पतंजलि जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूर्वी सिंहभूम, झारखंड
संपर्क सूत्र :- 8825181894, 7070360897

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading