आदित्यपुर में बनेगा भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का भव्य मंदिर: चंपाई सोरेन
रेलवे कॉलोनी, आदित्यपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा, जिसकी आज आधारशिला रखी गई। इस महत्वपूर्ण घोषणा को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने साझा किया। इससे पूर्व, चंपाई सोरेन भगवान जगन्नाथ की वापसी रथ यात्रा पूजन में शामिल होने इच्छापुर बस्ती के दुर्गा पूजा मैदान मंदिर में बने मौसीबाड़ी पहुंचे, जहाँ उन्होंने माथा टेका और भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना की।
चंपाई सोरेन का जोरदार स्वागत: पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में, चंपाई सोरेन का आदित्यपुर नगर परिषद द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री श्री जगन्नाथ भगवान रथ यात्रा पूजा कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे। मंत्री सोरेन ने क्षेत्रवासियों को वापसी रथ यात्रा पूजन के उपलक्ष्य पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान जगन्नाथ लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाएं, यही प्रार्थना है।
महाप्रभु के मंदिर का निर्माण: इच्छापुर मौसीबाड़ी में पूजा अर्चना के बाद, मंत्री चंपाई सोरेन रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में बन रहे भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर निर्माण स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और आकर्षक मंदिर के मॉडल स्वरूप चित्र का अवलोकन करते हुए यथाशीघ्र मंदिर बनाने की घोषणा की।
विशिष्ट उपस्थिति: इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, श्री श्री जगन्नाथ मंदिर रथ यात्रा पूजा कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, संरक्षक पी सी पात्रो, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार, समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा, डॉ नकुल चौधरी, सुरेश धारी, रंजीत प्रधान, देवप्रकाश देवता, शशांक गांगुली, श्रीनिवास यादव, परमेश्वर प्रधान, सुभाष करुआ, बुबाई शर्मा समेत पूजा कमेटी एवं स्काउट गाइड के सदस्य उपस्थित थे।
भव्य मंदिर की स्थापना: भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के भव्य मंदिर का निर्माण क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी, बल्कि समाज में एकता और समृद्धि का भी प्रसार होगा।
प्रमुख तिथियां और आयोजन:
- आधारशिला रखी गई: आज 15 July2024
- वापसी रथ यात्रा पूजन: इच्छापुर बस्ती, दुर्गा पूजा मैदान मंदिर में
- मंदिर निर्माण स्थल: रेलवे कॉलोनी, आदित्यपुर स्थित शिव मंदिर परिसर
आइए, इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम सब मिलकर भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की कृपा से अपने जीवन में समृद्धि और खुशहाली की कामना करें।