डीसी ने की डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक
पूर्वी सिंहभूम के डीसी ने की डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की जिसमें डाक विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और वॉटर कार्ड अद्यतन का कर के बारे में निर्देश दिए गए।
जमशेदपुर उपयुक्त अनय मित्तल ने डाक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वोटर कार्ड वितरण कार्य के अधतन स्थिति की समीक्षा किया। 22 जनवरी से 14 मई 2024 तक 65 हजार वोटर कार्ड डाक से जिले के मतदाताओं तक पहुंचाये गए । 353 कार्ड मतदाताओं के मृत, पलायन या अन्य कारणों से डिलीवर नहीं हो पाए । डाक पता पर अनुपलब्ध अथवा दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर चुके मतदाताओं की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डिलिवरी हेतु शेष वोटर कार्ड को पुन: प्रयास करते हुए अधिकतम मतदाताओं के डाक पते पर पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया।