Site icon The Khabar Daily

डीसी ने की डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक

DC Meeting with postal department officer

पूर्वी सिंहभूम के डीसी ने की डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की जिसमें डाक विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और वॉटर कार्ड अद्यतन का कर के बारे में निर्देश दिए गए।

जमशेदपुर उपयुक्त अनय मित्तल ने डाक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वोटर कार्ड वितरण कार्य के अधतन स्थिति की समीक्षा किया। 22 जनवरी से 14 मई 2024 तक 65 हजार वोटर कार्ड डाक से जिले के मतदाताओं तक पहुंचाये गए । 353 कार्ड मतदाताओं के मृत, पलायन या अन्य कारणों से डिलीवर नहीं हो पाए । डाक पता पर अनुपलब्ध अथवा दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर चुके मतदाताओं की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डिलिवरी हेतु शेष वोटर कार्ड को पुन: प्रयास करते हुए अधिकतम मतदाताओं के डाक पते पर पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया।

Share this :
Exit mobile version