News

जिला पार्षद डा. कविता परमार का नाम भाजपा जमशेदपुर पूर्वी के रायशुमारी में प्रमुखता से उभर कर आया

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट झारखंड में इस बार भी सबसे हॉट सीट बनने वाली है । आज भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा जमशेदपुर पूर्वी के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के लिए रायशुमारी करवाई गई । रायशुमारी के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए सीपी सिंह ने सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं मंडल के पदाधिकारियों के साथ बात की और उनसे तीन नाम मांगे ।

रायशुमारी में तीन प्रमुख नामों पर चर्चा की गई । अंदरखाने के खबर के अनुसार शिवशंकर सिंह, डॉक्टर कविता परमार और दिनेश कुमार के नाम प्रमुखता से रायशुमारी में उभर कर सामने आए है।  डॉक्टर कविता परमार अभी बागबेड़ा_कीताडीह की जिला पार्षद है और अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय है । डॉक्टर कविता परमार का नाम रायशुमारी में आने से क्षेत्र की राजनीति गर्मा गई है ।

कांग्रेस के अजय कुमार का पूर्वी जमशेदपुर से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है । भाजपा अभी जमशेदपुर पूर्वी में अपना दावा नहीं छोड़ना चाह रही है । ऐसे में संभावना है कि भाजपा जमशेदपुर पश्चिमी सीट जनता दल यूनाइटेड को दे और सरयू राय वहां से चुनाव लड़ें । हाल के दिनों में सरयू राय बन्ना गुप्ता के प्रति आक्रामक भी हुए है और उन पर अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप भी लगाया है । अगर ऐसा होता है तो डॉक्टर अजय कुमार को टक्कर देने के लिए भाजपा भी डॉक्टर कविता परमार पर दांव खेल सकती है ।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading