आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों ने बंद किया इलाज
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत अब हॉस्पिटल में जरूरतमंदों का इलाज कराना मुश्किल हो गया है । झारखंड में कोल्हान प्रमण्डल के ज्यादातर हॉस्पिटल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अब इलाज करने से मना कर दिया है । दरअसल अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि आयुष्मान के अंतर्गत उनका लाखों का बिल बकाया है जिसका भुगतान नहीं हो पाया है ।
कल 30 जुलाई 2024 जमशेदपुर स्तिथ मर्सी हॉस्पिटल में मरीज का आयुष्मान से इलाज करने से मना कर दिया गया था । मना करने से मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर बवाल किया । पुलिस ने आकर मामला को शांत कराया । ब्रम्हानंद हॉस्पिटल में पहले गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों का आयुष्मान के तहत इलाज होता था लेकिन अब वहां भी इलाज बंद कर दिया गया हैं ।
मर्सी हॉस्पिटल का आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 लाख और ब्रह्मानंद का 6 करोड़ से अधिक राशि बकाया है । जमशेदपुर के प्रमुख हॉस्पिटल के इलाज से मना करने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । आर्थिक रूप से कमजोर मरीज दर-दर की ठोकर खा रहे है ।