पतंजलि योग परिवार का शिक्षक सह उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन
परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर बिष्टुपुर में पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा योग शिक्षक सह उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रांची मुख्यालय से पतंजलि किसान सेवा समिति झारखंड के राज्य प्रभारी करम कोइरी सम्मिलित हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पतंजलि के योग शिक्षक जिस तरह से नि:शुल्क और नि:स्वार्थ भावना से लोगों के बीच योग का शिक्षण प्रशिक्षण का कार्य करते हैं वह अनमोल है। इसके बदले में हम सभी को जो संतुष्टि और सुख प्राप्त होता है उसकी आर्थिक मूल्यांकन नहीं की जा सकती। घर-घर यज्ञ और घर-घर योग से ही स्वस्थ, समृद्ध और वैभवशाली भारत का निर्माण हो सकता है।
समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में पधारे जाने-माने मोटिवेशनल, मैनेजमेंट गुरु चंदेश्वर खां ने कहा कि जो व्यक्ति योगी होता है वह उपयोगी होता है और समाज के लिए सहयोगी होता है। अतः महाभारत में भी श्री कृष्ण ने अर्जुन को योगी होने का आशीर्वाद दिया। समारोह में 20 नव प्रशिक्षित योग शिक्षक और पूरे जिले से 80 उत्कृष्ट योग कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जो वर्ष भर योग के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योग के प्रति जागरूक और शिक्षित करते रहते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत योग सत्र से हुई तथा साथ ही साथ सबकी मंगल कामना के लिए वैदिक हवन भी किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा डॉ. मनीष डूड़िया, परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी बिहारी लाल, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा और सैकड़ो पतंजलि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.