टी ट्वेंटी विजेता टीम को जिम्बांबे ने हराया
जिम्बांबे ने आज हरारे में खेले गए टी ट्वेंटी क्रिकेट मैच में विश्व विजेता भारतीय टीम को 13 रनों से हरा दिया है ।
टीम इंडिया स्कोर का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 102 रन ही बना पाई । जिम्बांबे की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 115 का छोटा लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था ।
कप्तान सुभम गिल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए और बाकी के 8 बल्लेबाज सात रन से ज्यादा नहीं बना सके ।