जमशेदपुर : आज जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में हेमंत सरकार का पुतला दहन किया गया । झारखण्ड सरकार के खिलाफ आयोजित युवा आक्रोश रैली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य की पुलिस द्वारा जिस प्रकार से युवाओं पर बर्बरता पूर्वक व्यवाहर किया है उसके खिलाफ आज भाजपा द्वारा जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले के सात थाना क्षेत्र के बाहर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जिला के तमाम पदाधिकारगण, मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारिगण और तमाम वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मालूम हो कि कल रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली में पुलिस द्वारा भाजपा के कार्यकर्त्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे गए थे और साथ साथ लाठी चार्ज भी किया गया था। पुलिस की कार्रवाई में सैकड़ों कार्यकर्त्ता घायल हुए थे ।