जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से आज विकास सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा । विकास सिंह भाजपा विगत 25 वर्षों से भाजपा से जुड़े रहे है और यह सीट जदयू को दिए जाने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। अपने नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई रावण और दौरणाचार्य दोनों से ही है ।
विकास सिंह को धीरे धीरे जनसमर्थन मिलता दिख रहा है । मानगो के क्षेत्र में उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हैं जिसका फायदा उनको मिल रहा है । कदमा और सोनारी क्षेत्र में भी उनका प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है । विकास सिंह प्रत्येक साल अपने विधानसभा की हजारों महिलाओं को देवघर बाबाधाम निःशुल्क ले जाते है । महिलाओं में उनके नाम को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है । विगत कई सालों से अपने विधानसभा में लगातार सक्रिय होने के कारण उन्हें अच्छा समर्थन भी मिल रहा है ।
मंत्री बन्ना गुप्ता , जदयू के सरयू राय और विकास सिंह में त्रिकोणीय लड़ाई है जिसका फायदा बन्ना गुप्ता को मिलने की संभावना है। अल्पसंख्यक वोटों में बिखराव नहीं होने के स्तिथि में बन्ना गुप्ता की जीत की सुनिश्चित मानी जा रही है । विकास सिंह हर हाल में सरयू राय को नुकसान पहुंचाएंगे ।