Site icon The Khabar Daily

विधायक सुखराम उरांव ने चार योजनाओं का शिलान्यास किया

MLA Sukhram Uranv with villagers West Singhbhum

MLA Sukhram Uranv with villagers West Singhbhum

झारखंड में चुनावी बिगुल बजने वाला है और सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में विकास मद की राशि को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते है । इस सिलसिले में आज चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने चार योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें इटोर पंचायत के आरईओ सड़क से शमशान घाट तक 1000 फीट पीसीसी सड़क निर्माण जिसमें लागत राशि 13.36 लाख , 4 लाख 7000 रुपये में तालाब में स्नान घाट का निर्माण , 2 लाख 60 हजार में परिया गाँव में 200 फीट पीसीसी सड़क निर्माण व पाँच लाख 80 हजार कि लागत से चेलाबेड़ा गाँव में 400 फीट सड़क कि निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है ।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार गाँव में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति प्रतिबद्ध है । इस अवसर पर उप प्रमुख विनय प्रधान , मुखिया सोमनाथ कोया , आदि ग्रामीण शामिल थे ।

Share this :
Exit mobile version