आज गोइलकेरा प्रखंड में वनपट्टा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने हेमंत सरकार पर प्रहार किया है । वनपट्टा को लेकर गोइलकेरा के ग्रामीणों के साथ आज एक महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता से वादा किया था कि वनों में रहने वाले लोगों को वनपट्टा दिया जाएगा । लेकिन सरकार के चार साल से भी ज्यादा बीत जाने के बावजूद जंगल में रहने वाले ग्रामीणों को आज तक कुछ नहीं मिला है । हेमंत सरकार ने वनों में रहने वाले परिवारों के साथ गंदा मजाक किया है ।
इस अवसर पर सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने वन कानून पारित कर दिया था लेकिन हेमंत सरकार ने वनों में रहने वाले ग्रामीणों से सिर्फ आवेदन लेकर खानापूर्ति की है । लोगों के आवेदन पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही लोगों को वन पट्टा तुरंत दिया जाएगा । बैठक को मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने भी संबोधित किया ।