जमशेदपुर : आज जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की । बैठक में बच्चों का नामांकन, वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्कूलों को भेजे गए स्कूल अनुदान राशि का उपयोग, व्यय की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्यार्थियों को देय छात्रवृत्ति, साईकिल वितरण की अधतन स्थिति, विद्यार्थियों का बैंक खाता और आधार खाता सहित सूची, ई-विद्यावाहिनी में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, बैंक खाता के सत्यापन संबंधित प्रतिवेदन, मध्याह्न भोजन योजना (MDM) समेत अन्य विभागीय योजनाओं एवं आधारभूत संरचना निर्माण के आवश्यकताओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।