Site icon The Khabar Daily

उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद आज शाम को चक्रधरपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हो सका

IMG 20241014 104653 scaled

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर में कल प्रशासन द्वारा डीजे को पकड़ कर जब्त करने के विरोध में पूजा समितियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया । कल देर रात तक गतिरोध को दूर करने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन पूजा समितियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को मुख्य सड़क पर ही खड़ा कर दिया ।

आज सुबह से जिले के उपायुक्त और एसपी ने पूजा समितियों से बात चीत करके किसी तरह समस्या का समाधान निकाला और शाम को 6.00 बजे से प्रतिमा का विसर्जन संभव हो सका । चक्रधरपुर मुख्य पुलिया और पवन चौक पर मां दुर्गा की  प्रतिमा कल रात से आज शाम तक खड़ी रही।  उपायुक्त के दखल के बाद पूजा समितियां विसर्जन के लिए राजी हुई।

Share this :
Exit mobile version