चक्रधरपुर: चक्रधरपुर में कल प्रशासन द्वारा डीजे को पकड़ कर जब्त करने के विरोध में पूजा समितियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया । कल देर रात तक गतिरोध को दूर करने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन पूजा समितियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को मुख्य सड़क पर ही खड़ा कर दिया ।
आज सुबह से जिले के उपायुक्त और एसपी ने पूजा समितियों से बात चीत करके किसी तरह समस्या का समाधान निकाला और शाम को 6.00 बजे से प्रतिमा का विसर्जन संभव हो सका । चक्रधरपुर मुख्य पुलिया और पवन चौक पर मां दुर्गा की प्रतिमा कल रात से आज शाम तक खड़ी रही। उपायुक्त के दखल के बाद पूजा समितियां विसर्जन के लिए राजी हुई।