जमशेदपुर: आज जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न विसर्जन घाटों का निरीक्षण कर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की ।
उपायुक्त ने घाटों में पर्याप्त रोशनी, बेरिकेडिंग, साफ सफाई, गोताखोर तथा लाइफ जैकेट की उपलब्धता, डेंजर जोन, यातायात व्यवस्था, मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस की तैनाती आदि को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
जमशेदपुर में कल सभी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन अलग अलग घाटों पर होगी । इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।