चाईबासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत कुमारडूंगी और तांतनगर प्रखंड में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा पूर्व मंत्री व भाजपा नेता बड़कुंवर गागराई के नेतृत्व में निकाली गई ।
इस दौरान पूरा क्षेत्र “भारत माता की जय”, “वीर शहीद अमर रहें” और “वंदे मातरम” जैसे नारों से गूंज उठा। रैली ने पूरे प्रखंड को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
तिरंगा यात्रा उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, साथ ही यह यात्रा उन क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया।
रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे तथा हर घर में तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाएंगे।
बड़कुंवर गागराई के नेतृत्व में निकला तिरंगा यात्रा
