Site icon The Khabar Daily

तीर्थ दर्शन योजना: जमशेदपुर से 55 तीर्थ यात्री रवाना

image of pilgrims going under tirth darshan yojna , Jharkhand

Pilgrims going under tirth darshan yojna , Jharkhand

तीर्थ दर्शन योजना के तहत 55 तीर्थ यात्री रवाना

झारखंड सरकार की तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लाभार्थियों को मिलने लगा है। आज 24 जुलाई 2024 को जमशेदपुर से 55 हिन्दू धर्मावलंबी द्वारका से सोमनाथ की यात्रा पर रवाना किए गए।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के 55 हिन्दू धर्मावलंबियों के जत्थे को द्वारिका-सोमनाथ तीर्थ यात्रा हेतु जमशेदपुर समाहरणालय से रांची रवाना किया गया। रांची से तीर्थ यात्री रेल मार्ग द्वारा द्वारिका-सोमनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे । जमशेदपुर के डीडीसी मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखा कर तीर्थ यात्रियों को रवाना किया । सात दिवसीय तीर्थ यात्रा 23 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई 2024 को समाप्त होगी ।


झारखंड सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन योजना के तहत झारखंड के रहने वाले 60 वर्ष से ज्यादा के वैसे लोग जो बीपीएल की श्रेणी में आते है उन्हें तीर्थ दर्शन कराया जाता है ।
आज रवाना हुए तीर्थ यात्रियों की देखभाल के लिए उनके साथ सरकारी कर्मचारियों को भी भेजा गया है ।

आइए जान लेते हैं तीर्थ दर्शन योजना है क्या और इसका लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं:

झारखंड सरकार की तीर्थ दर्शन योजना का  लाभ  आम लोगों को मिलने लगा है । इस योजना का  उद्देश्य राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा में सहायता करना है। यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी धार्मिक आस्था को पूरा करने के लिए तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं।

 आइए जानते हैं तीर्थ दर्शन योजना की मुख्य बातें:

  1. लाभार्थी:
    • यह योजना झारखंड राज्य के वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष और उससे अधिक) के लिए है। इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं.
    • इसमें खासतौर से उन लोगों को शामिल किया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और तीर्थ यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं। सरकार ऐसे लोगों से आवेदन आमंत्रित करती हैं और चयन प्रक्रिया के बाद आवेदकों को योजना का लाभ दिया जाता है.
  2. यात्रा की सुविधा:
    • सरकार तीर्थ यात्रा के लिए बस या ट्रेन के माध्यम से मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती है और यात्रा के दौरान ठहरने और खाने-पीने की सुविधाएं भी शामिल होती हैं।
  3. मुख्य धार्मिक स्थल:
    • योजना के तहत विभिन्न प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाती है, जैसे कि, द्वारका , सोमनाथ , काशी , वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश, प्रयागराज, मथुरा, और वैष्णो देवी आदि।
  4. सहयोग और मार्गदर्शन:
    • यात्रा के दौरान लाभार्थियों को विशेष सहायकों की सुविधा भी दी जाती है, ताकि यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो.
Share this :
Exit mobile version