जमशेदपुर : टाटानगर और बोकारो के बीच जल्द ही एक नई एक नई मेमू ट्रेन शुरू होगी । यह ट्रेन टाटानगर , मुरी और सुइसा होते हुए बोकारो तक चलेगी । केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अनुरोध के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई ट्रेन चलाने का अनुमोदन किया है । यह नई सेवा शुरू होने से यात्रियों के लिए बोकारो जाने के लिए सुविधा बढ़ जाएगी । अभी यात्री वर्तमान में पुरूषोत्तम, नीलांचल, राजधानी, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और झारग्राम-धनबाद मेमू ट्रेनों पर निर्भर हैं ।
टाटानगर-बोकारो मेमू ट्रेन के शुरू होने से कोल्हान और पड़ोसी जिलों के यात्रियों के लिए दैनिक यात्रा करना आसान हो जाएगा । इसके अतिरिक्त, चाईबासा से रांची तक एक तेज़ मेमू ट्रेन और टाटानगर से चाईबासा तक एक रात्रिकालीन मेमू सेवा चलाने पर भी चर्चा चल रही है, जिससे क्षेत्र के परिवहन नेटवर्क को और लाभ होगा ।