Site icon The Khabar Daily

टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में झंडोतोलन हुआ

FB IMG 1723723639834

जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क द्वारा अपने परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।  डॉ. एम पालित, उप निदेशक सह प्रभारी अधिकारी – टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने चिड़ियाघर के सभी अधिकारियों, डॉ. नईम अख्तर, उप निदेशक (जीए), डॉ. एस. के. महतो, क्यूरेटर, डॉ. (श्रीमती) सीमा की उपस्थिति में झंडा फहराया गया

इसके बाद अपने संक्षिप्त भाषण में डॉ. पालित ने उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया और सभी से एकजुट होकर देश के लिए कार्य करने के साथ-साथ चिड़ियाघर के विकास के लिए आगे आने का अनुरोध किया।

Share this :
Exit mobile version