जमशेदपुर: टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 10 सितंबर को होने वाला है । ट्रायल के लिए ट्रेन एक ही दिन में टाटानगर से खुलेगी और पटना से टाटानगर आ जायेगी । ट्रेन अपना एक फेरा लगाएगी ।
टाटा-पटना वंदे भारत का आधिकारिक उद्घाटन 15 सितंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दिन होगा । प्रधानमंत्री जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से 63वीं और 64वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर प्रसून चक्रवर्ती ने छह सितंबर को ट्रेन रैक के टाटानगर पहुंचने की पुष्टि की है.
टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पटना का ठहराव मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, एनएससी गोमो और गया स्टेशन में दिया गया है । अभी प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रेन सुबह 5.30 बजे टाटानगर से रवाना होगी और दोपहर 12.20 बजे तक पटना पहुंचेगी। पटना से वापसी यात्रा दोपहर 2:15 बजे शुरू होने की उम्मीद है, जो रात 09:05 बजे टाटानगर पहुंचेगी।