Site icon The Khabar Daily

स्वदेशी जागरण मंच का वार्षिक जिला सम्मेलन

Image of Swadesi jagran manch programme , jamshedpur

Image of Swadesi jagran manch programme , jamshedpur

स्वदेशी जागरण मंच ने आयोजित किया वार्षिक जिला सम्मेलन

जमशेदपुर : स्वदेशी जागरण मंच जमशेदपुर महानगर का वार्षिक जिला सम्मेलन आज 28 जुलाई 2024 को तुलसी भवन बिष्टुपुर में प्रातः 10.30 से प्रारंभ होकर संध्या 4.30 तक चला l

जिला सम्मेलन में स्वदेशी जागरण मंच की विकास यात्रा, पर्यावरण एवं विकास, विकास की भारतीय अवधारणा, नए स्टार्ट अप और स्वावलंबी भारत अभियान विषय पर सत्र आयोजित किया गया l

एक दिवसीय कार्यक्रम में दिल्ली से स्व.जा.मंच के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख श्री दीपक शर्मा प्रदीप, बोकारो क्षेत्र संयोजक श्री अमरेंद्र सिंह, श्री बंदे शंकर सिंह, श्रीमती मंजू ठाकुर, श्री अमित मिश्रा, श्रीमती राजपति देवी, श्री मुरलीधर केडिया, श्री मनोज सिन्हा, सहित लगभग 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

Share this :
Exit mobile version