जमशेदपुर: जब पूरा झारखंड दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी की मृत्यु के कारण शोकाकुल था, उनका श्राद्धकर्म चल रहा था, उस समय झारखंड की सिंडिकेट सरकार ने एक समाजसेवी और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहे आदिवासी युवक की फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी। सूर्या हांसदा की माता जी और पत्नी ने इस घटना की CBI जांच की मांग की है। मैं भी इसकी CBI जांच की मांग करता हूं।
उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन में रांची स्थित कांके ब्लॉक में कही । इस दौरान रांची भाजपा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्री धीरज महतो, कांके के पूर्व विधायक श्री जीतू चरण राम और श्री समरी लाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए।
विदित हो कि आज भाजपा द्वारा पूरे राज्य में प्रखंड स्तर पर सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है और संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया ।