आज समाहरणालय में उपायुक्त अन्नय मित्तल ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाए।
उपायुक्त ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस और अन्य आवासीय विद्यालयों में नामांकन की स्थिति, साईकिल वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, ई विद्यावाहिनी में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति, पाठ्य पुस्तक वितरण, बच्चों का आधार नंबर व बैंक खाता, और रुआर कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत छात्रों को लाभान्वित किए जाने आदि की समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।