Site icon The Khabar Daily

शिबू सोरेन के स्थान पर कौन राज्य सभा जाएगा

FB IMG 1754288883868 1

जमशेदपुर: शिबू सोरेन के निधन के बाद झारखंड कोटे से एक राज्य सभा की सीट खाली हो गई है । झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए अब अपना नया प्रत्याशी चुनना है । जेएमएम से ही महुवा मांझी राज्य सभा सदस्य है । अब देखना है कि हेमंत सोरेन ,  गुरु जी के स्थान पर किसको राज्य सभा भेजती है ।

वैसे राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हेमन्त सोरेन कोई अपने विश्वसनीय व्यक्ति को ही राज्य सभा भेजना चाहेंगे । भाजपा से जेएमएम में गए पार्टी के प्रवक्ता कुणाल सारंगी को भी आशा है कि वे राज्य सभा के लिए पार्टी उनका नाम जरूर भेजेगी। विगत कुछ महीनों से कुणाल सारंगी भी हेमंत सोरेन के साथ खड़े रहे है । शिबू सोरेन और रामदास सोरेन के इलाज के दौरान वे दिल्ली में कमान संभाले हुए थे । कुणाल वैसे तो तेज तर्रार नेता है लेकिन वे एक पार्टी में टिकटे नहीं है । अपनी राजनीतिक पारी उन्होंने जेएमएम से विधायक बनकर की थी । उसके बाद भाजपा में चले गए और वहां उनको टिकट नहीं मिला तो पुनः जेएमएम में शामिल हो गए ।

Share this :
Exit mobile version