लेखिकाओं ने सावन महोत्सव का आयोजन किया
जमशेदपुर- सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा तुलसी भवन में भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें शहर की 80 से अधिक लेखिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
सभी प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, नीता सागर चौधरी ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और छाया गुप्ता साह ने अपने गीतों से समा बांध दिया।
वीणा पांडे भारती, माधवी उपाध्याय और उपासना सिन्हा के लोक गीतों ने उनकी सांस्कृतिक विरासत की उत्कृष्टता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रागिनी भूषण ने की, संचालन डॉ. वीणा पांडे भारती ने किया।
उपासना सिन्हा ने स्वागत भाषण और माधवी उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
कार्यक्रम में सुबोधिनी सिन्हा, शकुंतला पाठक, शकुंतला शर्मा, नीलम पेडिवल, नीलिमा पांडे, रीना सिन्हा, डॉ. अनिता निधि, डॉ. सुनीता बेदी, इंद्रा वर्मा, पूनम सहाय, सूर्या चौबे, बबली मीरा और कई अन्य महिला लेखिकाओं ने विशेष प्रस्तुतियाँ दीं।