सौरभ तिवारी की अमित शाह से मुलाकात
आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में भेंट कर उन्हें पुस्तक भेंट की है । सौरभ तिवारी जमशेदपुर के रहने वाले हैं और चुनाव से पूर्व उनकी गृह मंत्री से मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे है । माना जा रहा है की बहुत जल्द वे बीजेपी ज्वाइन कर सकते है। झारखंड में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले है और ऐसे में सौरभ तिवारी के गृह मंत्री से मिलने से राजनीतिक हलचल जमशेदपुर में तेज हो गई है।
सौरभ तिवारी ने 2005 में झारखंड से अपने पेशेवर क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट जैसी विभिन्न टीमों के लिए खेले।
तिवारी 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली भारतीय U19 टीम का भी हिस्सा थे। हाल ही में, उन्होंने फरवरी 2024 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी ।
अब देखना यह है कि क्या सौरभ तिवारी क्रिकेट की सफल पारी के बाद राजनैतिक पारी की शुरुआत करेंगे.