Site icon The Khabar Daily

सरयू राय बने जिला खो खो संघ के नए अध्यक्ष

District Kho kho Association, East Singhbhum

District Kho kho Association, East Singhbhum

सरयू राय पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो संघ के अध्यक्ष चुने गए

जमशेदपुर: सर्वसम्मति से लिये गये फैसले में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो संघ का नया अध्यक्ष चुना गया है. यह चुनाव रविवार को सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में आयोजित वार्षिक आम सभा बैठक और कार्यकारी समिति चुनाव के दौरान हुआ।

सरयू राय के चुनाव के अलावा, कई अन्य प्रमुख पद भरे गए: एमपी सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया, जबकि विवेक कुमार और संजीव कुमार को खेल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष चुने गये पवन कुमार, रामनाथ सिंह, उषा बाखला और बलदेव सिंह नेहरा. विक्टर विजय समद सचिव, मुकेश कुमार, श्रवण कुमार, राधा वर्मा, खुशबू विश्वकर्मा और दयाल सिंह मेहरा संयुक्त सचिव के रूप में काम करेंगे। एसके शर्मा को कार्यालय सचिव, श्याम कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष और सुबोल चटर्जी को तकनीकी निदेशक चुना गया।


कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव भी हुआ, जिसमें शंभु मुखी डुमरी, एम अरशद, राजकुमार सिंह, गोमिया सुंडी, सिधू किस्कू, विवेकानंद, मुखिया कुमार, गंधर्व कुमार, विशाल कुमार, अमृतलाल मिंज, आरती विश्वकर्मा, सिम्मी कुमारी, अनिता महतो शामिल थे. शिवाजी तिवारी, सुदीप कुमार, नितिन कुमार, बलराम, उपेन्द्र बानरा, ललन सिंह यादव, कमलेश कुमार और नरेन्द्र कुमार।

आम बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी ग्यारह प्रखंडों के प्रतिनिधि, खो-खो प्रेमी और पूर्व एवं उभरते दोनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। चुनाव की देखरेख वरिष्ठ अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद और सहायक अधिवक्ता राकेश ओराँव ने की, जिसमें गॉडविन टोपनो (अध्यक्ष सिमडेगा जिला खो-खो एसोसिएशन) और सत्येन्द्र प्रसाद (सचिव चतरा जिला खो-खो एसोसिएशन) क्रमशः पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत थे।

विशेष आमंत्रित सदस्यों में संतोष प्रसाद (महासचिव झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन), जगदीश प्रसाद (सचिव पूर्वी सिंहभूम कबड्डी एसोसिएशन), गोपाल कुमार (सचिव झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन), अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जेपी सिंह, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट एसके तोमर और पूर्व अंतरराष्ट्रीय शामिल थे। एथलीट एनसी देव.

चुनाव प्रक्रिया सर्वसम्मति से संपन्न हुई और कोषाध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this :
Exit mobile version