टांगराईन स्कूल में संथाली पारंपरिक वाद्ययंत्र एवं नृत्य संगीत कार्यशाला शुरू
जमशेदपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,टांगराईन में टाटा स्टील फाउंडेशन एवं आदिवासी रोमोज अखाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय संथाली पारंपरिक वाद्ययंत्र एवं नृत्य संगीत कार्यशाला(1 अगस्त से 5 अगस्त तक) का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी, समाजसेवी जयहरी मुंडा, उज्ज्वल मंडल, समाजसेवी शंकर हेंब्रम ने किया।
इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रही आदिवासी पारंपरिक संस्कृति को संरक्षण देना और आगे की ओर लेकर जाना है । प्रशिक्षण के दौरान वाद्ययंत्र बजाना, नृत्य एवं संगीत के बेसिक चीजों को सिखाया जाएगा, ताकि बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति रुचि आए और सिखने का उत्साह बढ़े।
इस कार्यशाला के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बाबूलाल गोइपाई और प्रशिक्षक के रूप में नूनाराम मुर्मू, काशीनाथ सोरेन,सवाना टुडू,डुमनी मुर्मू, निरसो टुडू,संगीता समद,श्रीमती मार्डी योगदान दे रहे है।