जमशेदपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज इंचागढ़ विधानसभा के टिकर में आयोजित हुई। बारिश के बावजूद लोग इस परिवर्तन यात्रा में काफी संख्या में पहुंचे थे। परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता चंपई सोरेन ने कहा कि संथाल परगना के आदिवासियों की रक्षा सिर्फ भाजपा ही कर सकती है । उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से प्रभावित होकर भाजपा में आए है । सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गुवा गोलीकांड कांग्रेस की देन है ।
परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ और पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने भी संबोधित किया । विदित हो कि भाजपा कोल्हान के साथ साथ राज्य के सभी प्रमंडलों में परिवर्तन यात्रा के द्वारा हेमंत सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रख रही है ।