Site icon The Khabar Daily

सांसद विद्युत वरण महतो सुरदा माइंस शुरू करवाने के लिए मंत्री से मिले

image of mp Viddyut varn mahto met to Minister Bhupendr yadav

image of mp Viddyut varn mahto met to Minister Bhupendr yadav

जमशेदपुर के सांसद बिद्युतबरण महतो ने आज केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर सुरदा माइंस के लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस यथाशीघ्र प्रदान करने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय की 4 वर्षों से सूरदा माइन्स वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बंद पड़ी है। जिसके कारण मुसाबनी का कंसंट्रेटर संयंत्र भी बंद पड़ा है और हजारों की संख्या में मजदूर बेरोजगार हैं ।

आज सांसद श्री महतो ने इस बाबत केंद्रीय मंत्री श्री यादव को ज्ञापन सौंप कर इस संबंध में कहा कि सूरदा माइन्स के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस दिया जा चुका है और जैसे ही एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल जाता है यह माइंस चालू हो जाएगी। वार्ता के क्रम में केंद्रीय मंत्री ने सांसद श्री महतो को सूचित किया कि इस संबंध में संबंधित कागजात राज्य सरकार के द्वारा अत्यंत विलंब से उनके मंत्रालय को प्राप्त हुआ है।

उन्होंने सांसद श्री महतो को आश्वस्त किया कि अब इसमें बिल्कुल विलंब नहीं होगा और आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसे यथाशीघ्र केंद्रीय सचिव के पास इसे प्रेषित किया जाएगा । सांसद श्री महतो ने इसके पश्चात वन एवं पर्यावरण विभाग केन्द्रीय सचिव लीना नंदन से भी मुलाकात की और उक्ताशय का ज्ञापन उन्हें भी समर्पित किया । केंद्रीय सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि सारी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर दी जाएगी एवं इसे राज्य सरकार को भी सूचित कर दिया जाएगा।
सांसद श्री महतो ने यह उम्मीद व्यक्त की है कि आने वाले निकट भविष्य में सुरदा माइंस जल्द प्रारंभ होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा।

Share this :
Exit mobile version