Site icon The Khabar Daily

सांसद जोबा माझी ने सोनुवा में ध्वजारोहण किया

FB IMG 1723698644557



चक्रधरपुर : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित अपने आवासीय परिसर और सोनुवा में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के महत्व को समझना चाहिए और देश के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को निभाना चाहिए । 

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास कार्यों को नई दिशा देने का संकल्प लिया । मौके पर जगत माझी, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, सोनुवा प्रखंड अध्यक्ष सोहन माझी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अजीत माझी, हेमचंद महतो, फूलचंद जामुदा, रोलेन बरजो, सुनील बुढ़, सुरेश माझी, संतोष मिश्रा, दीपक माझी, संजय प्रधान, अजीत राउत समेत स्कूल बच्चे और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this :
Exit mobile version